Vedant Samachar

‘भारत को किसी भी कीमत पर हराओ’, महामुकाबले से पहले मोहसिन नकवी का पाकिस्तान टीम को सख्त निर्देश

Vedant Samachar
3 Min Read

दुबई,23फ़रवरी2025। भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। महामुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान टीम से भारत को हराने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

बाबर आजम ने नहीं किया अभ्यास
मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को अभ्यास किया। इस दौरान स्टार बल्लेबाज बाबर आजम नहीं दिखे। वह पाकिस्तान के स्क्वॉड से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अभ्यास नहीं किया। ऐसे में अटकले लगाई जा रही हैं कि वह भारत के खिलाफ महामुकाबले में बाहर हो सकते हैं। अभ्यास सत्र में पीसीबी प्रमुख नकवी भी मौजूद थे।

अभ्यास के बाद पीसीबी चीफ ने की खिलाड़ियों से मुलाकात
अभ्यास के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम से मुलाकात की और उनसे रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले अहम मैच को ‘किसी भी कीमत पर’ जीतने का आग्रह किया ताकि आलोचकों का मुंह बंद हो जाए। अगर पाकिस्तान यह मैच हार जाता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

‘भारत को किसी भी कीमत पर हराओ’
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि, उन्होंने (मोहसिन नकवी) कप्तान, कोच और खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और मैच जीतने का आग्रह किया ताकि आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। इस दौरान नकवी को तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया।

‘हमारी टीम पूरी तरह तैयार है’
नकवी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- यह शानदार मैच होगा और हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है और मेरे विचार से वे फॉर्म में हैं। हम अपनी टीम के साथ हैं, चाहे वे जीतें या हारें।

जब उनसे पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के बावजूद पाकिस्तान को यहां भारत के साथ खेलना पड़ रहा है, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, आपको यह भारतीयों से पूछना चाहिए कि अगर उनके साथ भी ऐसा ही होता तो उन्हें कैसा लगता? उल्लेखनीय है कि भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेल रहा है। अगर भारत आगे बढ़ता है तो टूर्नामेंट का फाइनल भी दुबई में ही होगा।

Share This Article