नई दिल्ली,15मई 2025 : IPL से 26.25 करोड़ रुपये कमाने वाला खिलाड़ी अब PSL खेलने चला है. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं जब वो पाकिस्तान सुपर लीग में खेलता दिखेगा. मगर इस बार वो एक लंबे समय के बाद PSL का हिस्सा बना है. भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच IPL और PSL दोनों पर विराम लग गया था. करीब हफ्ते-10 दिन के ब्रेक के बाद दोनों देशों की T20 लीग 17 मई से फिर से शुरू हो रही है. इसी बीच IPL से मोटी कमाई करने वाले उस खिलाड़ी के PSL में खेलने को लेकर खबर आई है. हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को, जो 8 साल बाद PSL में खेलते दिखेंगे.
8 साल बाद PSL में खेलेंगे शाकिब
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में खेलने को लेकर कन्फर्म कर दिया है. वो लाहौर कलंदर्स से खेलेंगे, जो कि PSL की उनकी तीसरी टीम होगी. इससे पहले 2016 में शाकिब कराची किंग्स से खेल चुके हैं. जबकि 2017 में उन्होंने आखिरी बार पेशावर जाल्मी का प्रतिनिधित्व किया था. लाहौर कलंदर्स फिलहाल PSL के पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
IPL में 2 टीमों के लिए खेले, 11 सीजन में कमाए 26.25 करोड़ रुपये
PSL की टीम लाहौर कलंदर्स ने उनके साथ कितने में डील की है, उसका तो पता नहीं लेकिन IPL में 11 सीजन खेलकर शाकिब 26.25 करोड़ रुपये जरूर कमा चुके थे. उन्होंने साल 2011 में KKR के लिए अपना IPL डेब्यू किया था. तब KKR ने उन्हें 1.95 करोड़ में खरीदा था. लगातार 7 सीजन KKR से खेलने के बाद 2018 शाकिब को SRH ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद 2019 सीजन के लिए SRH ने उन्हें रिटेन किया.
2020 में SRH के रिलीज किए जाने के बाद KKR ने 2021 के IPL सीजन के लिए उन्हें फिर से खरीदा. 2022 में वो नहीं खेले. मगर IPL 2023 में KKR के लिए खेलते दिखे. IPL 2025 के लिए शाकिब ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा था. मगर इसके बावजूद उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. IPL के 11 सीजन में 2 टीमों से खेलते हुए शाकिब अल हसन ने सैलरी के तौर पर जो कमाई की, वो कुल रकम 26.25 करोड़ रुपये की रही.
इस वजह से PSL में खेल पा रहे हैं
IPL में नहीं बिकने के बाद शाकिब ने अब PSL में खेलने का फैसला किया है. बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को 17 मई से ही UAE से T20 सीरीज जरूर खेलनी है. मगर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से रिटायर होने के चलते शाकिब उस टीम का हिस्सा नहीं है. और, यही वजह है कि PSL में उनके खेलने का रास्ता बिल्कुल साफ है.
लंबे समय बाद करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी
शाकिब अल हसन फिलहाल लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. वो आखिरी बार आबू धाबी T10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए खेलते दिखे थे. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच एशिया कप में पिछले साल सितंबर में खेला था. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया था. इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलने के दौरान शाकिब के बॉलिंग एक्शन पर सवाल भी उठे थे. हालांकि, फिर उन्होंने बॉलिंग एक्शन टेस्ट पास कर लिया था.