Vedant Samachar

वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच खेलने के मिलेंगे कितने पैसे?

Vedant samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,26मई 2025 : IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर थमते ही वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड की तैयारियों में जुट गए हैं. वो भारत की अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड जा रहे हैं. अंडर 19 टीम का इंग्लैंड दौरा 24 जून से शुरू हो रहा, जिस पर 5 यूथ वनडे के अलावा 2 मल्टी डे क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी जब इंग्लैंड में अंडर 19 टीम के लिए खेलेंगे, तो उन्हें कितने पैसे मिलेंगे? क्या उन्हें बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा या फिर उतने ही पैसे मिलेंगे?

वैभव सूर्यवंशी को अंडर-19 मैच खेलने के मिलेंगे कितने पैसे?
आईपीएल 2025 में तो वैभव सूर्यवंशी को एक मैच खेलने 7.5 लाख रुपये मिलते थे. तो क्या इतनी ही बड़ी रकम उन्हें इंग्लैंड में अंडर 19 टीम के लिए भी खेलने के दौरान मिलेगी? जवाब है नहीं. BCCI ने 2021 में अंडर 19 क्रिकेटरों को हरेक मैच के लिए मिलने वाली फीस में इजाफा किया था. वैभव सूर्यवंशी को बाकी खिलाड़ियों की ही तरह उसी अनुसार पैसे मिलेंगे.

वैभव को हर मैच में 20000 रुपया मिलेगा
अब सवाल है कि वो रकम क्या होगी? वैभव सूर्यवंशी सूर्यवंशी अगर इंडिया ए टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो उन्हें हरेक मैच खेलने के 20000 रुपये मिलेंगे. वहीं अगर उनका नाम रिजर्व खिलाड़ियों में हुआ तो फिर उन्हें 10000 रुपये ही हरेक मैच के मिलेंगे. ये रकम पहले मिलने वाली मैच फीस से लगभग दोगुनी है. पहले प्लेइंग इलेवन में शामिल अंडर 19 प्लेयर को 10,500 मिलते थे. वहीं जो खिलाड़ी रिजर्व में होता था उसे 5250 रुपये दिए जाते थे.

ऐसा होगा इंडिया U19 के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल
भारत की अंडर-19 टीम का दौरा 24 जून से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगा. कमोवेश ये वही वक्त होगा, जब इंग्लैंड में भारत की सीनियर टीम भी अपने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही होगी. इस दौरान इंग्लैंड की अंडर-19 टीम से 50 ओवर का एक वार्मअप मैच खेलने के अलावा इंडिया की अंडर 19 टीम 5 यूथ वनडे की सीरीज और 2 मल्टी डे मैच भी खेलेगी.

जहां तक दौरे के शेड्यूल की बात है, 24 जून को 50 ओवर वॉर्मअप मैच होगा. 27 जून से 7 जुलाई के बीच 5 वनडे खेले जाएंगे. जबकि 12 से 15 जुलाई तक पहला मल्टी डे मैच वहीं 20 से 23 जुलाई तक दूसरा मल्टी डे मैच होगा.

Share This Article