Pandit Pradeep Mishra ने अपनी कथा में दिल्ली की साक्षी का किया जिक्र, कहा…

सीहोर। राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके के हुए साक्षी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इसी कड़ी मध्यप्रदेश के सीहोर मे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी इस हत्याकांड का कथा में जिक्र किया।

जिसमें उन्होंने देश की बेटियों सहित उनके माता पिता के लिए भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बेटियों को समझना चाहिए।

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज फिर सनातन धर्म और देश की बेटियों को आह्वान करते हुए अपनी कथा में साक्षी की बारे में बताते हुए कहा कि उसके कई वार किए गए। उसके बारे में तरह-तरह की बातें की जा रही है, लेकिन बेटियां माता-पिता, भाई के समझने से नहीं समझती हैं। उनको खुद समझना होगा कि वह सनातन धर्म में जन्म लेने वाली बेटी हैं। उनको किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। अपने विवेक से सनातन धर्म के पक्ष में निर्णय करना चाहिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]