नईदिल्ली : नसीरुद्दीन शाह ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर स्टेटमेंट दिया है. एक्टर ने असल में फिल्म की सक्सेस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इसे खतरनाक ट्रेंड बताते हुए कहा है कि उनका ये फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं है. नसीरुद्दीन शाह ने कहा- मैंने ये फिल्म नहीं देखी है. मैं इसे देखने का इरादा भी नहीं रखता हूं, क्योंकि मैंने इसके बारे में काफी कुछ पढ़ लिया है.
मनोज तिवारी का फूटा गुस्सा
वहीं, मनोज तिवारी ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है. उनका कहना है कि नसीरुद्दीन साहब एक्टर अच्छे हैं, लेकिन उनकी नियत अच्छी नहीं है. ‘द केरल स्टोरी’ एफआईआर के आधार पर बनी है, लेकिन नसीरुद्दीन शाह अगर आप में दम है तो आप कोर्ट चले जाइए. बातें करना आसान है. नसीरुद्दीन शाह साहब ने अपना जो इस बयान से अपना परिचय दिया है, भारतीय के रूप में अच्छा नहीं है.
यूनियन मिनिस्टर ने कही ये बात
अब एक्टर के इस विवादित बयान के बाद दूसरों के बीच चर्चा होनी तो लाजमी थी. सबसे पहले यूनियन मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल ने नसीरुद्दीन शाह के स्टेटमेंट को सुनकर कहा- उनकी पत्नी तो हिंदू हैं. क्यों उनको डर लगता है? पीएम सबका साथ में विश्वास रखते हैं. मुझे दिक्कत है इनके बयान से. आमिर खान, शाहरुख खान, नसीरुद्दीन शाह सबकी पत्नी हिंदू हैं. इनकी सबकी पत्नी हिंदू हैं तो क्या उनकी पत्नी को कोई दिक्कत है? कोई डर है? इनकी पत्नी भी टॉलरेंस और सनातन धर्म मानती हैं. ऐसी बातें करके ये सारे एक्टर्स खुद नफरत फैला रहे हैं.
[metaslider id="347522"]