सारंगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए,निशुल्क कोचिंग शुरू

सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,01 जून  जिला प्रशासन द्वारा सारबिला अकादमी निशुल्क कोचिंग गुरुवार को शुरू किया गया। संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल ने युवाओं के प्रश्नों का जवाब दिया। 51 युवाओं को रीजनिंग, संविधान और छत्तीसगढ़ विषय पढ़ाया गया। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सारंगढ़ में यह कोचिंग सुबह पाली में संचालित हुई है। केन्द्र के एसएससी और राज्य सरकार के व्यापमं और पीएससी द्वारा की जा रही भर्ती के मद्देनजर युवाओं को कोचिंग दी जा रही है।

न्यूनतम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक युवक-युवतियां विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ या स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर स्थित कोचिंग सेंटर खेलभांठा सारंगढ़ में अंतिम उत्तीर्ण वर्ष के अंकसूची और आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं। इस संबंध में सत्येंद्र बसंत के मो.नं. 7697763128 से संपर्क कर सकते हैं।