Petrol – Diesel Price Today : कच्चे तेल के भाव में लगातार गिरावट, आपके शहर में भी बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम? यहां करें चेक

देश में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. इसके आधार पर देखा जा सकता है कि आज भी देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव ( changes) नहीं हुआ है दिल्ली में पेट्रोल( petrol) 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

नोएडा में मंगलवार को पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई है. आज सुबह (31 मई) ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 73.31 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 69.18 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है