बाइक का संतुलन बिगड़ा, आर्मी अधिकारी के पिता की मौत…

दुर्ग,30 मई । जिले में नेवई थाना अंतर्गत बीती रात बाइक सवार बीएसपी कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वो अपने परिवार के साथ बाइक से देर रात अपने घर लौट रहा था। अचानक रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो पोल से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल होने से युवक को सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

नेवई पुलिस ने बताया कि सेक्टर 10 सड़क 42 निवासी दिगंबर साहू (49 वर्ष) अपने परिवार के साथ बाइक से रविवार को रिसाली गए थे। वहां से देर रात वो वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक दिंगंबर की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो पोल से टकरा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया।

वहां हालत नाजुक होने पर दिगंबर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। वहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। दिगंबर साहू बीएसपी में सीनियर स्टॉफ असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। उनकी बेटी उर्मी साहू आर्मी में लेफ्टिनेंट के लिए चयनित हुई है। पुणे में उनकी ट्रेनिंग चल रही है। वहीं उनका एक बेटा है, जो क्लास 9 में पढ़ रहा है। उनकी पत्नी सेक्टर 9 अस्पताल में नर्स है।