अग्रसेन महाविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 29 से

रायपुर ,28 मई  अग्रसेन महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय तथा आई.क्यू.ए.सी  द्वारा संयुक्त  रूप से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 29 मई से आयोजित की जा रही है. प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने बताया कि इस कार्यशाला के पहले दिन पंडित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बंशगोपाल सिंह  मुख्य अतिथि होंगे. तथा पं. रविशंकर शुक्ल विवि में प्रबंध संकाय के प्रमुख डॉ ए.के. श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि होंगे.   

कार्यशाला के अंतिम दिन सभ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे. इस दिन पं रविशंकर शुक्ल विवि के कुलपति डॉ सच्चिदानंद शुक्ल मुख्य अतिथि होंगे. वहीँ  पं रविशंकर शुक्ल विवि में वाणिज्य अध्ययनशाला के अधिष्ठाता डॉ. राजेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे . महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी के अग्रवाल ने बताया कि शोधार्थियों तथा प्राध्यापकों को स्तरीय शोध पत्र लिखने को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है ।

एडमिनिस्ट्रेटर  एवं वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि  तीन दिनों की इस कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को विषय विशेषग्य के रूप में  डॉ जगदीश अजवानी, डॉ एफ बी सिंह,  डॉ तपेशचंद्र गुप्ता, डॉ प्रफुल्ल कुमार वैद्य, डॉ स्नेहलता बर्डे, डॉ प्रदीप चौरसिया, शोध-पत्र लेखन के लिए विषय चयन से लेकर सभी पहलुओं की जानकारी देंगे. कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा तैयार किये गए शोध पत्रों का अनुमोदित शोध-पत्रिका में प्रकाशन भी किया जायेगा।