कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने ली प्रेसवार्ता, बोले – संसद भवन का राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन न करवाना, अंबेडकर साहब का अपमान

रायपुर,27 मई  केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने जा रहे है। कांग्रेस ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 सवालों को लेकर पूरे देश भर में कांग्रेस प्रेस कांफ्रेंस कर रही है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने भी पत्रकार वार्ता की है। इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला सहित कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी जी और भाजपा ने कहा था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार पर 9 साल बाद जनता अब पूछ रही है बहुत हो गई महंगाई की मार बस करो मोदी सरकार। कल नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान होगा। क्योंकि हमारे बार-बार अनुरोध करने के बाद भी संविधान के मुखिया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथो सांसद भवन का उद्घाटन नही कराया जा रहा। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा यह आदिवासी और राष्ट्रपति का अपमान है। इस देश में एक ऐसा राजा है, जिसे अपनी फ्रेम में किसी और की फोटो आ जाए यह पसंद नही। इस राजा को केवल अपनी फ्रेम की फोटो पसंद है।

तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने एक खास कैडर के अफसर और खास विचारधारा के लोगों को लाकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया गया। संवैधानिक संस्थाओं का जबर्दस्त दुरुपयोग कर सरकारें गिराईं। मध्यप्रदेश, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मणिपुर में इन्हीं शक्तियों का दुरुपयोग हुआ। किसी पार्टी का फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन होता है, उसी तरह सीबीआई और ईडी का उपयोग हो रहा है। जहां किसी ने विरोध की आवाज उठाई, वहां कोई न कोई ट्रांजक्शन निकल जाता है और ईडी-सीबीआई पहुंच जाती है

कांग्रेस ने भाजपा सरकार से पूछे 9 सवाल…पढ़िए

1) किसानों के लिए एमएसपी कानून लाया गया और फिर वापिस क्यों लिया…

2) सरकार ने गौतम अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा आम लोगों के पैसे को क्यों लगाया?

3) देश में महंगाई कब कम होगी और रोजगार लोगों तक कब पहुंचेगा

4) चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, इस पर फैसला कब होगा

5) समाज को डरा धमका कर चुनावी फायदा क्यों उठाया जाता है ?

6) महिला, दलित, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार कब बंद होगा

7) कोरोना वायरस के वक्त जिन 40 लाख लोगों ने जान गवाई, उनके परिवारों को मदद कब मिलेगी

8) विपक्षी नेताओं को बिना सबूत के निशाना क्यों बनाया जाता है

9) मनरेगा योजना लोगों तक कब पुहंचेगी