आदतन चोर के द्वारा मोटरसाइकल खपाते हुए हत्थे चढ़ा

बिलासपुर, 27 मई। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा चोरी एवं नकब जनी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया था जिसके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सुश्री पूजा कुमार के मार्गदर्शन में मुखबिर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति ग्राम सेंदरी में मोटरसाइकिल औने पौने दाम में बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है।

उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कोनी प्रसाद सिन्हा के निर्देशन पर कोनी पुलिस के द्वारा टीम बनाकर घेराबंदी कर ग्राम सेंदरी से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ किया गया उक्त मोटरसाइकिल को रखने एवं वाहन स्वामित्व संबंधी बिल, रसीद वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया उसके पास वैध दस्तावेज नहीं होने पर मोटरसाइकिल CD Deluxe लाल काले रंग का जिसका चेचिस MBLHA 11EMC9GO 2109 नंबर इंजन नंबर HA 11ECC9G15761 है उक्त मोटरसाइकिल को चोरी संबंधी मसूरका होने पर मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं उक्त आरोपी के बारे में थाने में रिकॉर्ड चेक किया गया जिस पर आरोपी का थाने में चोरी के पुराने प्रकरण पर एक स्थाई वारंट होने पर तामिल कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री प्रसाद सिन्हा ,प्रधान आरक्षक 34 रामअवतार राठौर, आरक्षक 1124 आशीष राठौर, 1216 महादेव कुजुर, 504 रमेश टंडन ,,501दुर्गेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।