“साइकिल से छत्तीसगढ़ की सैर पर निकले यश सोनी अबतक छत्तीसगढ़ के 14 जिला और 9500 कि. मी. की यात्रा कर चुके हैँ. यश लोगों को दे रहे हैँ जागरूकता का संदेश, पुरे छत्तीसगढ़ के भ्रमण के पश्चात् “सम्पूर्ण भारत यात्रा” करने की है, चाह … “
कोरबा, 26 मई । यदि मन मे कुछ करने का जज्बा हो तो दुनिया भी छोटी लगने लगती है. ऐसा ही कुछ राजनांदगाँव के फवारा चौक मे रहने वाले 27 वर्षीय युवक यश सोनी कर रहे हैँ. वे राष्ट्रीय ध्वज लेकर साईकिल से छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकले हैँ. यश सोनी पिछले 55 दिनों से साईकिल चला रहे हैँ.
यश सोनी अकेले ही साईकिल से छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकल पड़े हैँ . 1 महीने 25 दिनों मे अबतक 9500 कि. मी. की सफर तय कर चूका है. यश सोनी ने बताया कि उसने अपनी यह यात्रा 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे शुरू की थी. 10 सूत्रीय मांगो को लेकर यात्रा पर निकले इस युवक का मुख्य उद्देश्य “एकता भाई चारे” की व “पेड़ लगाओ,जंगल बचाओ” की है. इस युवक ने अपनी यात्रा राजनांदगाँव से शुरू करने के बाद 42 कि. मी. की दुरी तय कर सबसे पहले खैरागढ़ पहुंचा,उसके बाद छुई खदान, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, गौरैला-पेंड्रा- मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर, बैकुंठपुर-कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़ अंबिकापुर से जशपुर होते हुए 25 मई को कोरबा पहुंचा जहाँ अनेक संगठन के लोगो ने जूस पिलाकर कोरबा मे उनका स्वागत किया. कुसमुंडा गौ सेवक तामेश हिंदुस्तानी व रजगामार निवासी भूपेंद्र दास ने स्वयं यश सोनी को दर्री डेम,सर्वमंगला मंदिर दर्शन सहित पुरे कोरबा का भ्रमण कराया.इसी बीच यश सोनी ने सिटी कोतवाली पहुँचकर CSP विश्वादीपक त्रिपाठी से मुलाक़ात कर आशीर्वाद प्राप्त किया, जहाँ CSP सर ने प्रभावित होकर 1000 रु. की सहयोग राशि देकर हौसला बढ़ाया।
वही कोरबा से आगे बढ़ने के पूर्व युवक ने केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल से उनके निवास स्थान जाकर मुलाक़ात की व साईकिल यात्रा करने का अपना उद्देश्य बताया व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 52वीं बार मिलने की कोशिश किये जाने की बात कही. यश ने बताया कि, मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए उसने 51 बार कोशिश कर लिया है लेकिन मुलाक़ात नहीं हो पाई है . जयसिंह अग्रवाल ने युवक के तरफदारी करते हुए अपने सेवादारों को स्वयं बोलकर लस्सी पिलवाई व नास्ता व मिठाई खिलाकर आशीर्वाद भी दिया और सहयोग राशि उपलब्ध कराने की बात भी कही . चर्चा करते हुए यश सोनी ने बताया कि, “प्रत्येक व्यक्ति को 10 किमी. का सफर साईकिल से प्रतिदिन करनी चाहिए इससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है व ऐसे करके हम पर्यावरण को स्वच्छ रखने मे अपनी थोड़ी से भूमिका निभा सकते हैँ”।
यश सोनी ने बताया की, अंबिकापुर से कटघोरा आगमन पर विधायक श्री पुरुषोत्तम कँवर ने उनका स्वागत किया व ठहरने की उत्तम सुविधा भी उपलब्ध कराई .यश सोनी अब कोरबा से वापस कटघोरा लौटने के बाद रतनपुर पाली होते हुए बिलासपुर जिला प्रवेश करेंगे है व उसके बाद बाकी शेष बचे हुए जिलों का भी भ्रमण करेंगे . बता दें कि,साईकिल यात्रा के दौरान उनको लोगो का खूब समर्थन मिल रहा है व भविष्य मे उनका पुलिस बनने का सपना है.
[metaslider id="347522"]