DURG CRIME : हत्या के आरोपी चंद घण्टे में गिरफ्तार, पत्नी व ससुर ने की थी पीट-पीटकर युवक की हत्या…मामले का खुलासा किया SP ने

दुर्ग, 26 मई । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.05.2023 को रात्रि करीब 20:30 बजे डायल की मृत्यु 112 को इंदिरा चौक स्टेशन मरोदा में मारपीट की सूचना मिलने पर तत्काल मौक पर पहुंचने पर आहत अभिषेक नायक को गंभीर चोट आने से तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को देकर सूचना पर थाना नेवई मर्ग इंटीमेशन कायम कर पंचनामा कार्यवाही किया जाकर मृतक का पीएम कराकर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर मर्ग जांच में मृतक उसकी पत्नि एवं ससुर के द्वारा लकड़ी के डंडा से पीट पीटकर हत्या करने से होना पाये जाने से थाना नेवई में अपराध कमांक 147 / 2023 धारा 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर ) निखिल रखेचा (भा.पु.से) के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी कर घटना में शामिल आरोपीगण मतक की पत्नि कविता साहू एवं ससुर गुमान साहू को हिरासत में लेकर मृतक की पत्नि कविता साहू का मेमोरेण्डम कथन लेने पर बतायी कि वह अभिषेक नायक के साथ करीब 04 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह की थी, इन दोनों का एक 03 साल का लड़का भी है । शादी के 02 वर्ष बाद दोनों में अनबन होने से अलग अलग रहने लगे व बच्चा अपने पिता के साथ रहता था. इसी दौरान करीब 09 महीने पूर्व अभिषेक नायक चोरी के प्रकरण में जेल चला गया था, तब कविता ने सामाजिक स्तर पर झीट निवासी मनहरण साहू के साथ विवाह कर उसके साथ रहने लगी । करीब 02 महीने पूर्व अभिषेक नायक को इनकी शादी की जानकारी होने से झोट पहुंचकर मनहरण साहू को कविता साहू के बारे में पुरानी बात बताते हुये भड़का के अलग करा दिया उसके बाद कविता अपने मायके इंदिरा चौक स्टेशन मरोदा में आकर रहने लगी। इस दौरान बीच बीच में दोना का कहा सुनी होते रहता था। घटना दिनांक 25.05.2023 को आरोपिया कविता साहू काम से वापस अपने घर इंदिरा चौक जा रही थी रास्ते में अभिषेक नायक बीआरपी चौक में मिला जो कविता से बोला की बच्चे से मिलने भी नही आती हो तो वह बोली कि बच्चा तुम ले गये हो तो क्यों मिलने आउ, इस बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद कविता अपने घर चली गई । आरोपिया कविता को यह विश्वास था कि अभिषेक नायक उसके घर जरूर आयेगा तो वह अपने घर से लकड़ी का डंडा निकालकर घर के दरवाजे के पास रखी थी। कुछ देर बाद रात्रि करीब 08:30 बजे मृतक अभिषेक नायक इंदिरा चौक स्टेशन मरोदा कविता साहू के घर के पास पहुंचकर वाद विवाद करने लगा तो कविता साहू एवं उसके पिता गुमान साहू दोनो ने मिलकर एक राय होकर रोज रोज आकर यहां तमाशा करता है। कहकर जान से मारने की नियत से पहले से तैयारी करके रखे लकड़ी के मोटा पटरा व एक मोटे बांस के डंडा से मृतक के सिर पर ताबडतोड़ वार कर हत्या कर दिये । आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त अलाजरब को उनके कब्जे से जप्त किया गया, आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।

उक्त कार्यवाही में प्रभारी थाना नेवई उनि० धनीराम नारंगे, सउनि रामचंद्र कवर, सुरेन्द्र तारम, प्रआर आर 1221 सूरज पाण्डेय, 432 राजेश देवांगन, आर 1112 भानुप्रताप यादव, 227 विकास शर्मा, 739 अजित यादव, 658 संतोष कोमा, 580 हेमशंकर साहू, 1603 रवि बिसाई 107 चितरंजन देवांगन, 1588 किशन साहू, 746 संजय निर्मलकर, म.आर 469 बिंदु बंजारे, 681 पूजा सोनकर का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

  1. कविता साहू पति अभिषेक नायक उम्र 25 वर्ष साकिन इंदिरा भादवि चौक स्टे0 मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग.।
  1. गुमान साहू पिता सहस राम साहू उम्र 49 वर्ष साकिन इंदिरा | चौक स्टे० मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]