हिंदू राष्ट्र नहीं, रामराज्य की बात करें : अविमुक्तेश्वरानंद

राजनांदगांव,26 मई । छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि, हिंदुत्व की बात करने वाले, हिंदू राष्ट्र की बात न करें। राम राज्य की बात करें। बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की बात को लेकर पूछे गए सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि, हिंदू राष्ट्र की नहीं, बल्कि रामराज्य की बात करनी चाहिए। भारत को रामराज्य बनाना चाहिए। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शुक्रवार को राजनांदगांव पहुंचे हुए हैं। वे यहां पर धर्म सभा में शामिल होंगे।

इससे पहले उदयाचल भवन में मीडिया से शंकराचार्य ने हिंदू, सनातन, धर्मांतरण सहित कई मुददों पर चर्चा की। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने धर्मांतरण को लेकर कहा कि, ये राजनीतिक हित में हो रहा है और उसका विरोध भी राजनीति के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, हिंदुओं के बीच कुछ राजनेता फूट डालने का काम कर रहे हैं। ऐसे राजनेताओं को चुनाव आयोग के द्वारा बैन कर देना चाहिए, ताकि चुनाव न लड़ सकें। उन्होंने कहा कि, हिंदुत्व का अर्थ, जो हीन को ऊपर उठाए।

बंटवारा हुआ है तो पाकिस्तान जाएं
मुस्लिमों को पाकिस्तान जाने के सवाल पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि, मेरे कहने का मतलब यह है की बंटवारा हुआ था, जिसमें बहुत से लोग पाकिस्तान चले गए थे। बंटवारा हो गया है तो ऐसे लोग अपने हिस्से में चले जाएं। अगर वह बंटवारे को नहीं मानते हैं तो उसे रद्द किया जाए और दोनों को एक कर दिया जाए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा एक संत ने हमारा विरोध किया। हमारे जगतगुरु बनने के समय। अखाड़ा और संतो ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का विरोध नहीं किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]