CG News : बड़ा हादसा टला: सेंट्रल लाइब्रेरी में शार्ट सर्किट से लगी आग, पटाखों की तरह हुआ विस्फोट, स्टूडेंट्स के बीच मचा हड़कंप

बिलासपुर। बिलासपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी( central library) में बिजली की शार्ट सर्किट चिंगारी उठी और फिर पटाखों की तरह विस्फोट होने लगा। हादसे के दौरान स्टूडेंट्स दहशत में इधर-उधर भागते रहे। हालांकि, आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, बड़ा हादसा टल गया।

बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में लगातार एसी चालू रहने की वजह से बिजली में ओवरलोड हुआ होगा और वायरिंग में शार्ट सर्किट लग गया होगा। बिजली की शार्ट सर्किट का नजारा ऐसा था कि पटाखों की तरह लगातार चिंगारी और विस्फोट हो रहा था, जिसे देखकर वहां मौजूद स्टूडेंट्स (student) दहशत में आ गए।

तीन मंजिला लाइब्रेरी के बेसमेंट में फ्यूज सेंटर बना

नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सरकंडा में सेंट्रल लाइब्रेरी बनाया है, जहां रोज बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ने जाते हैं। तीन मंजिला लाइब्रेरी के बेसमेंट में फ्यूज सेंटर बना है। बुधवार दोपहर फ्यूज सर्किट में अचानक चिंगारी उठी और शार्टसर्किट के पटाखों की तरह लगातार विस्फोट होने लगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]