डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक नए स्मार्टफोन Oppo K11x को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के नए डिवाइस Oppo K11x को Oppo K10x के सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। आइए जल्दी से Oppo K11x से जुड़ी जानकारियों पर एक नजर डाल लें-
Oppo K11x की कीमत कितने रुपये है?
सबसे पहले नए स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Oppo K11x फोन तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के लिए अलग-अलग कीमत पर आता है।
8GB + 128GB बेस वेरिएंट को CNY 1,499 (यानी 17,500 रुपये ) पर लॉन्च किया गया है।8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (यानी 20,200 रुपये ) रखी गई है।12GB + 256GB बेस वेरिएंट को CNY 1,899 (यानी 22,000 रुपये ) पर लॉन्च किया गया है।
Oppo K11x स्मार्टफोन का प्रोसेसर और डिस्प्ले
कंपनी ने Oppo K11x को octa-core Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। Oppo K11x में यूजर को 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस एच डी डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 680nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।
Oppo K11x कितने कलर ऑप्शन में आया है?
यह नया स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Jade Black और Pearlescent के साथ लाया गया है। Oppo K11x की बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
डिवाइस की बैटरी को 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। डिवाइस Android 13-based ColorOS 13.1 पर रन करता है।
Oppo K11x में कितने मेगापिक्सल का कैमरा?
Oppo K11x को डुअल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन में 108-megapixel प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में 2-megapixel डेफ्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी क्लिक करने के लिए डिवाइस में 16-megapixel का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के उपलब्ध है। ओप्पो के ई-स्टोर से फोन की प्री-बुकिंग की जा सकती है।
[metaslider id="347522"]