मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम शासकीय आदर्श उ.मा. विद्यालय का निरीक्षण

जशपुरनगर , 23 मई । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार आज जिले के विश्राम गृह में अपर आयुक्त के एल चौहान ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तैयारियों के संबंध में आवश्यक समीक्षा बैठक ली।

बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया। उन्होंने जिले में मतदाताओं की संख्या, पूर्व निर्वाचन में मतदाता प्रतिशत, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्र, मतदाता सूची को अद्यतन रखना, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र, मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पेयजल, विद्युत, और शौचालय, मतदाता लिंगानुपात, एफएलसी, ईवीएम वेयरहाउस, विशेष पुनरीक्षण अहर्ता तिथि, 17 प्लस आयु के नवीन मतदाताओं को जोडऩे, विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं, दिव्यांग और थर्ड जेंडर मतदाताओं की जानकारी, फोटो सिमिलर एंट्री में डिलिशन, सहित स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन, पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही मतगणना स्थल व स्ट्रांग रुम शासकीय आदर्श उ.मा. विद्यालय जशपुर का निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष की सुरक्षा पर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कड़ी कानून व्यवस्था व सुरक्षा रहे। उन्होंने सीसीटीवी निगरानी, मतगणना कक्ष की तैयारी आदि की तैयारी रखने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में आयुक्त कार्यालय के अपर आयुक्त केएल  चौहान, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर डॉ. रवि मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, उपायुक्त नीलम टोप्पो व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत कुशवाहा और पुलिस अधिकारी जशपुर देवांगन उपस्थित थे।