नई दिल्ली: बस कुछ पल का इंतजार और फिर IPL 2023 के पहले क्वालीफायर का बिगुल बज जाएगा. गुरु-चेले यानी एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या की जोड़ी, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर फाइनल का टिकट कटाने उतरेंगी. लेकिन ऐसा हो उससे पहले हार्दिक पंड्या का एक पुराना वीडियो चर्चा में है, जिसमें हार्दिक, धोनी के बारे में दो बातों का जिक्र करते दिख रहे हैं.
ये तो हम सभी जानते हैं कि एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या के बीच का बॉन्ड कैसा है? हार्दिक के लिए धोनी एक खिलाड़ी और कप्तान से कहीं बढ़कर है. ऐसे में अब जब दोनों आमने सामने हैं तो ये भी एक बड़ी वजह है पहले क्वालीफायर में दिलचस्पी जगने की.
गुजरात टाइटंस ने शेयर किया हार्दिक पंड्या का VIDEO
हार्दिक पंड्या वाले वीडियो को IPL 2023 के पहले क्वालीफायर से पहले गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में हार्दिक ने धोनी के साथ खुद की बॉन्डिंग को लेकर बात की है. उनके प्रति खुद के इमोशन को साझा करते दिख रहे हैं.
धोनी को लेकर हार्दिक ने कही दो बातें!
हार्दिक पंड्या ने कहा, ” कई लोगों को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी काफी सीरियस पर्सनाल्टी हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. मैं उनके साथ काफी हंसी मजाक करता हूं. दरअसल, मैं उनसे ये सोचकर मिलता ही नहीं कि वो एमएस धोनी हैं, मेरे लिए वो मेरे बेस्ट फ्रेंड, बड़े भाई की तरह हैं.”
https://www.instagram.com/reel/CskjLB4JSHj/?utm_source=ig_web_copy_link
गुजरात टाइटंस के कप्तान ने आगे कहा कि मैंने धोनी से काफी कुछ सीखा है. जो चीजें मैंने सीखी हैं वो बस उन्हें देखकर, उन्हें फॉलो कर हासिल किया है. मैंने कभी कोई चीज सीखने के लिए उनसे ज्यादा बात नहीं की. क्रिकेट के प्रति उनका नजरिया गजब है.
पहले क्वालीफायर में दिखेगा धोनी vs हार्दिक
धोनी के लिए हार्दिक के दिल में इस मान-सम्मान का होना कतई गलत नहीं है. लेकिन, अब सवाल IPL 2023 के क्वालीफायर का है, जहां जीत से सीधे फाइनल खेलने का लाइसेंस मिलना है. ऐसे में वो जो दोस्ती, भाईचारे की बात हार्दिक ने की है, उसे मैदान से बाहर ही रखें तो अच्छा. वैसे प्रोफेशनल क्रिकेटरों को ये बताने की जरूरत नहीं होती. और, हार्दिक पंड्या को भी इसका इल्म होगा.
[metaslider id="347522"]