विराग मुनि के 128 उपवास की सुखशाता व अभिग्रह के लिए इक्तिसा जाप 22 को

रायपुर । खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर मसा हस्ते प्रतिष्ठित चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में 22 मई को जैन संत विराग मुनि के अभिग्रह पूर्वक जारी 128 उपवास की सुखशाता व अभिग्रह पूर्ण होने की मंगलकामना हेतु दादागुरुदेव का संगीतमय इक्तिसा जाप रखा गया है।



उक्ताशय की जानकारी सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष सन्तोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने दी । महेन्द्र कोचर ने बताया कि जैन संत विराग मुनि विगत 15 जनवरी से आत्मकल्याण सह विश्वकल्याण की भावना हेतु जैन उपवास कर रहे हैं। ज्ञात हो कि जैन उपवास में किसी भी प्रकार के खाद्य सामग्री का उपयोग नही होता है। विराग मुनि 15 जनवरी सूर्यास्त पूर्व केवल गरम पानी ही ग्रहण कर जैन उपवास कर रहे हैं । 22 मई को मुनि का अभिग्रह पूर्वक 128 वां जैन उपवास जारी है।



विराग मुनि का अभिग्रह शीघ्र पूर्ण होवे इस भावना से 22 मई को सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक संगीतमय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप रखा गया है। इक्तिसा जाप में खरतरगच्छ महिला परिषद , सीमंधर महिला मण्डल , विमल महिला मण्डल की सहभागिता रहेगी ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]