कलेक्टर ने इंडोर स्टेडियम और सड़क निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

नारायणपुर ,21 मई । कलेक्टर अजीत वसन्त ने शनिवार को नारायणपुर मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम माहका का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कहा कि स्टेडियम में जहां कहीं भी टूट फूट हुई है उसका तत्काल मरम्मत कराया जाए ताकि इसका यहां के खिलाड़ियों द्वारा उपयोग किया जा सके। इस संबंध में उन्होंने खेल एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने स्टेडियम के बाहर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोहे के गेट लगाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नारायणपुर मुख्यालय मे सड़क निर्माण चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण के कार्य को प्राथमिकता के साथ 15 जून से पहले पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए। इसके अलावा नाली निर्माण के कार्यों को तेजी से पूरा करने को कहा। कलेक्टर ने भू अर्जन के कार्य को तेजी से पूरा करने एसडीएम नारायणपुर को निर्देशित किया। इस अवसर पर नारायणपुर के एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, खेल अधिकारी अशोक उसेण्डी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं तहसीलदार भी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]