Vedant Samachar

BREAKING NEWS:इन एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत को बनाया अभेद्य, पाकिस्तान के दांत कर दिए खट्टे

Vedant Samachar
1 Min Read

नई दिल्ली,09 मई 2025। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार की रात को भारत के 15 शहरों पर हमला किया, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। भारत ने यह कमाल अपने एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम से किया है। आइये जानते हैं कि भारत के पास कौन से एयर डिफेंस सिस्टम हैं और इनकी क्षमताएं क्या हैं?

महाबली एस-400
हथियार नहीं महाबली है एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि ये हथियार नहीं महाबली है। इसके सामने किसी की भी साजिश नहीं चलती है। यह आसमान से आ रहे हमलावर विमान, मिसाइल और ड्रोन को पल भर में खाक कर देता है। भारत ने चीन और पाकिस्तान से खतरे को ध्यान में रखते हुए रूस से यह डिफेंस सिस्टम खरीदा था।

Share This Article