रायपुर ,21 मई । जिला स्तरीय रामायण मानस मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन आज आरंग विकासखण्ड के ग्राम गुल्लू में आयोजित हुआ। आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखण्डों के जनपद स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त विजयी दल शामिल हुए।
ज्ञात हो पूर्व में शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायतों में जनपद स्तरीय रामायण मानस मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमे जनपद पंचायत आरंग से नव जागृति मानस मण्डली धमनी, जनपद पंचायत धरसीवां से पावन गंगा महिला मानस परिवार मठपुरेना,अभनपुर विकासखंड से जय कारीपाट मानस मंडली सिवनी और विकासखंड तिल्दा से महामाया जय सेवा मानस मंडली बेमता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
आज आरंग विकासखंड के ग्राम गुल्लू में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में इन चारों दलों ने भाग लिया।जिसमे जय कारीपाट मानस मंडली सिवनी विकासखंड अभनपुर ने प्रथम स्थान,पावन गंगा महिला मानस मंडली मठपुरैना,विकासखंड धरसींवा ने द्वितीय,नावजागृति मानस मंडली धमनी,विकासखंड आरंग ने तृतीयऔर महामाया जय सेवा मानस मंडली बेमता विकासखंड तिल्दा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता मंडली को पचास हजार रुपये राशि प्रदान की जाएगी। जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त मानस मण्डली आगामी 27, 28 एवं 29 मई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी.सी. साहू,जिला पंचायत रायपुर के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच के. जोशी,आरंग सीईओ किरण कौशिक सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]