कोण्डागांव पुलिस ने छेडछाड के फरार आरोपी रामचन्द्र कोर्राम को किया गिरफ्तार

 आरोपी रामचन्द्र कोर्राम को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

कोण्डागांव ,20 मई । जिला में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भा0पु0से0 के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में दिनांक 20/05/2023 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने छेडछाड के आरोपीं रामचद्र मरकाम को किया गिरफ्तार ।


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.04.2023 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश की कि दिनांक 12.04.23 को बोरगांव का मेला गई थी। रात्रि करीबन 09/00 बजे प्रार्थिया और उनकी सहेलीयां के साथ सभी लोग मेला देखने गये थे मेला मे डान्स प्रोग्राम देखकर सभी लोग रात्रि करीबन 2/00 वापस घर आ रहे थे मेला मे कूछ दुर मक्का खेत के पास पहुचे थे कि उसी समय गोलावण्ड के लडके रामचन्द्र कोर्राम एवं उसके अन्य पांच साथी इनके पीछे पीछे आये और सभी लडकीयो को देखकर सभी लडके लोग घेर कर इनका रास्ता रोेककर बुरी नियत से छेडखानी करने लगे प्रार्थिया के लिखित रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 127/2023 धारा354(घ) 341, 34 भा0द0वि0 8 पाक्सो एक्ट कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 17.04.2023 को अन्य 05 आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के आरोपी रामचंद कोर्राम पिता पनकूराम कोर्राम उम्र22 साल जाति मुरिया निवासी गोलावण्ड डोगरीपारा थाना कोण्डागांव जिला कोण्डागांव जो घटना दिनांक से फरार था जिसे पता तलाश कर दिनांक 19.05.2023 के 22.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव उप निरी0 नमिता टेकाम, स0उ0नि0 लोकेश्वर नाग, प्रआर सन्तु नेताम का विशेष योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]