जैविक विधि से उत्पादन कर अधिक लाभ कमाने की दी सलाह

खरसिया ,20 मई । वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को मिलेट कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें मोटे अनाज रागी, कोदो, कुटकी आदि की कृषि कार्यमाला के बारे में कृषि वैज्ञानिक क्लेश पैंकरा ने विस्तार से बताया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नीलाम्बर सिदार ने कृषि विज्ञान केंद्र से आये हुए अतिथि वैज्ञानिकों का स्वागत एवं मिलेट मिशन के महत्व के बारे में जानकारी दी।

वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ के डॉ.बीएस राजपूत ने फसल अवशेष प्रबंधन, रागी कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा आदि फसलों के महत्व एवं क्षेत्र विस्तार के बारे में कृषकों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में रबी फसल में रागी लगाने वाले कृषकों ने फसल प्रबंधन में आ रही समस्याओं से वैज्ञानिकों को अवगत कराया। वहीं वैज्ञानिकों ने उचित समाधान दिया। डॉ.राजपूत ने फसल उत्पादन में लागत कम करने एवं जैविक विधि से उन्नत कतार पद्धति से करने और ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कर लाभ कमाने हेतु कृषकों को सलाह दी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]