आज होने जा रहा है दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड 2023, बड़े-बड़े सितारों से सजेगी शाम

‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन’ भारतीय फिल्म संस्कृति को बढ़ावा देने और समर्थन देने के लिए सेमिनार और अन्य सोशल एक्टिविटी की व्यवस्था करने के लिए काम कर रहा है. ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन 2023’ आज शाम को मुंबई के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में होने जा रहा है. शाम 6 बजे से ये इवेंट शुरू हो जाएगा. ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन’ में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं.

ये फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों की मदद भी करती है. ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन’ हर साल ऑर्गनाइज किया जाता है. साल 2018 में इस इवेंट में अक्षय कुमार से लेकर मनीषा कोइराला तक ने शिरकत की थी और इन सितारों को पुरस्कारों से भी नवाजा गया था. बता दें, ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन’ की कमेटी में इंडस्ट्री से जुड़े बड़े-बड़े लोगों के नाम सामिल है. प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी इसकी कमेटी की हिस्सा हैं.

वहीं बात की जाए इस इवेंट के जूरी मेंबर्स की तो इसमें अब्बास मस्तान, अनीज बाजमी, डेविड धवन, असरानी, सचिन पिलगांवकर जैसे नाम शामिल हैं. इतना ही नहीं साल 2019 में जब ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन’ ऑर्गनाइज किया गया था तो तब बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी इसमें शिरकत की थी और उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था. बॉलीवुड के अलावा इस शाम को शानदार बनाने के लिए टीवी सितारें भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे.

दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार सिनेमा में भारत का प्रमुख पुरस्कार रहा है. इसे भारतीय सिनेमा की एक निशानी भी माना जाता है. हर साल, फाउंडेशन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स के जरिए वह भारतीय सिनेमा के नाटक निर्माताओं को प्रमुखता देते हैं, अकादमी की अलग-अलग एचिवमेंट्स को भी सराहता है. ताकि इंडस्ट्री से जुड़ों लोगों का मनोबल बना रहे और वो मेहनत जारी रखें.