Today Rate Gold and Sliver: सोना हुआ एकदम सस्ता, चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जानें क्या है आज का रेट?

Today Rate Gold and Sliver : भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस दिन ही सोना खरीद लें. बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट का अनुमान लगाया गया था, जो आज भी गिरावट देखने को मिली है. अगर आपके घर में शादियां हैं तो आज बचत के लिहाज से बहुत बड़ा दिन है. अगर आप आज सोना खरीदने जाएंगे तो आपको सोना बहुत सस्ते में मिलेगा. 10 ग्राम सोने के रेट की बात करें तो आपको 61,220 रुपये चुकाने होंगे, यह रेट बुधवार के मुकाबले कम है, कल सोने का रेट 61,420 रुपये था. ऐसे में सोना खरीदने के लिए आज से बेहतर फिलहाल कोई दिन नहीं होगा.

चांदी का क्या हाल है?


देश के अन्य राज्यों की बात करें तो राजधानी दिल्ली 61,350 रुपये, कोलकाता 61,200 रुपये, मुंबई 61,200 रुपये, लखनऊ 61,350 रुपये और पटना 61,250 रुपये है. वही चांदी की बात करें तो 10 ग्राम चांदी का रेट 745 रुपए है. चांदी के रेट में ज्यादा कमी दर्ज नहीं की गई है हालांकि इस हफ्ते चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. अगर आप चांदी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो चांदी के लिए यह सप्ताह अभी तक अच्छा नजर आ रहा है. हालांकि आने वाले समय में चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है. चांदी के रेट की बात करें तो दिल्ली में 10 ग्राम चांदी का रेट 745 रुपये है, वही कोलकाता में 745 रुपये, मुंबई में 745 रुपये, लखनऊ में 745 रुपये है. देश के सभी शहरों में एक ही रेट कॉमन चल रहा है.

आसान तरीका से जान सकते हैं सोने का रेट


आपको बता दें कि आईबीजेए और केंद्र सरकार द्वारा घोषित अवकाश के अलावा शनिवार और रविवार को दरें जारी नहीं की जाती हैं. ऐसे में अगर आप सबसे आसान तरीके से सोने का रेट जानना चाहते हैं तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, जिसके बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट मिल जाएंगे. इसके साथ ही अगर आप अन्य तरीकों से लगातार अपडेट जानना चाहते हैं तो www.ibja.co पर जा सकते हैं.

शहर22 कैरेट सोने का आज क्या रेट है24 कैरेट सोने का आज क्या रेट है
चेन्नई  ₹56,500₹61,640 
मुंबई56,100₹61,200
दिल्ली₹56,250₹61,350 
कोलकाता₹56,100 ₹61,200 
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]