251 जोड़े करेंगे तुलसी-विवाह एकादशी उद्यापन

खरसिया ,17 मई  महिला जागरण मंडल द्वारा 23 और 24 नवंबर को दो दिवसीय तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन का कार्यक्रम अजीत सिंह नगर एवं कन्या भवन में रखा गया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे 251 जोड़ों द्वारा सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन में शामिल होने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा एवं कलकत्ता से उद्यापनकर्ता पहुंचेंगे। वहीं हिंदुस्तान के सर्वश्रेष्ठ कथा वाचक पुनीतकृष्ण महाराज वृंदावन के मार्गदर्शन में 51 विद्वान पंडितों की टीम के द्वारा विधि-विधान से उद्यापन संपन्न कराया जावेगा।

विदित हो की इनके सानिध्य में कोरबा, अकलतरा एवं झारसुगड़ा में सफल कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है। तुलसी विवाह उद्यापन के लिए पंडित पुनीतकृष्ण पूरे हिन्दुस्तान में विशेष रूप से जाने जाते हैं। आयोजन समिति ने बताया कि तुलसी विवाह कार्यक्रम नृत्य-नाटिका एवं संगीतमय भजनों के साथ संपन्न होगा तथा शोभा यात्रा एवं बारात को और भी आकर्षक स्वरूप देने के लिए नगर की युवा टीम बैंड-बाजा, धमाल, आतिशबाजी एवं झाकियों सहित अन्य व्यवस्था करने में उत्साह के साथ लगी हुई है।

23 नवंबर को तुलसी विवाह उद्यापन कार्यक्रम, शोभा यात्रा एवं बारात तथा 24 नवंबर को हवन महाप्रसाद व भोग भंडारा आयोजित होगा। कार्यक्रम में समस्त पूजा सामग्री समिति द्वारा दी जावेगी। वहीं प्रसिद्ध कैटर्स द्वारा नाश्ता भोजन व फलाहार इत्यादि की व्यवस्था की जावेगी। बाहर से आने वाले उद्यापनकर्ताओ के लिए कन्या भवन में रुकने की निःशुल्क व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम में दैवी संपद मंडल के प्रमुख महामंडलेश्वर हरिहरानंद सरस्वती एवं अन्य साधु-संत उद्यापनकर्ताओं एवं नगरवासियों को आशीर्वाद देने उपस्थित होंगे।