बेमेतरा,23फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल में दादा-दादी का परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया। विद्यालय प्राचार्य पंकज जोशी, हैड मिस्ट्रेस श्रीमति स्मृति शाही एवं प्री प्राइमरी विंग के सभी शिक्षिकाएँ भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं। ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल में दादा-दादी दिवस “डिज़्नी लैंड” थीम पर मनाया गया। तथा इस कार्यक्रम को रोचक और मनोरंजक बनाने के लिए विविध प्रकार के आकर्षक खेलों का भी आयोजन किया गया। दादा-दादियों ने अपने खिलते हुए नन्हें फूलों के समान पोते-पोतियों के साथ बड़े ही मनमोहक तथा मनोरंजक कार्यक्रम में भाग लिए। उस समय का दृश्य ऐसा प्रतित हो रहा था मानो दादा-दादी भी छोटे बच्चे बन गए हो।
कार्यक्रम की शुरूआत देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्वलन से की गई। जिसमें दादा-दादी तथा विद्यालय के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र कक्षा पहली एवं कक्षा दूसरी के छात्रों द्वारा गणेश वंदना एवं महिशाशूर मर्दिनी नृत्य रहा। जिसे सभा में उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया साथ ही नृत्य को सभी ने खूब सराहा। इसके बाद प्री प्राइमरी विंग के प्रस्तुति को देखकर दादा-दादी एवं पालकों कामन भावुक हो गया।
कार्यक्रम की सबसे खास बात विद्यालय द्वारा आयोजित मेले का रहा, जिसमें विभिन्न प्रकार की खेल जैसे- खजाना खोजो (Treasure Hunt), संतुलन बनाओ और गेंद इकट्ठा करो (Balance & Collect the Ball), रिंग उछालो (Toss the Ring), गुब्बारा उछालो और गेंद जमाओ (Bounce the Balloon & Stack the Ball) साथ ही मंच पर विज्ञापन पहचानो (Add Challenge) संगीतमय कप (Musical Cups), वस्तु पहचानो खेल (Guess the Object) का भी आयोजन किया गया। इन सभी खेलों का बच्चों और उनके दादा-दादी ने भरपूर आनंद उठाया।
बच्चों के मनोरंजन के लिए स्विंग्स जंपर्स और कैंडी फ्लोस की स्टॉल लगाई गईं। जिसका सभी बच्चों ने आनंद उठाया।
इसके बाद दादा-दादियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा की गुणवत्ता अतिआवश्यक है और यह समाज के विकास के लिए भी अहम् है।
पुरस्कार वितरण समारोह-
कार्यक्रम में प्रथम आगमन – लाल चंद संतवानी रहे।
मोस्ट एनरजेटिक ग्रैंड पेरेंट- श्रीमति आशा सुखवानी रहीं।
बेस्ट हेयर डू – श्रीमति जानकी साहू रहीं।
बेस्ट को-ओर्डिनेशन – दिलीप सलूजा एवं श्रीमति स्वीटी सलूजा रहे।
अधिकतर अभिभावकों ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में विद्यार्थी के सर्वांगिण विकास के लिए बचपन से ही जो संस्कार और शिक्षा दिए जा रहे हैं, वह अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है।
कार्यक्रम में 500 से अधिक दादा-दादी (पेरेन्ट्स) उपस्थित रहे। इस अवसर पर हैड मिस्ट्रेस श्रीमति स्मृति शाही ने कार्यक्रम में उनकी भागीदारी और उपस्थित हेतु समस्त दादा-दादियों को धन्यवाद तथा आभार प्रकट किये। उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि समाज, परिवार तथा देश के निर्माण में दादा-दादियों का अमूल्य योगदान एक विशाल फलदार और छायादार वृक्ष की तरह होता है। वे अपने पोते-पोतियों का संरक्षण माली की तरह करते हैं, जिससे वे बड़े होकर एक आदर्श मनुष्य बनकर राष्ट्र को गौरवान्वित कर सकें।
विद्यालय प्राचार्य पंकज जोशी अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में आपके आगमन से बच्चों एवं सम्पूर्ण विद्यालय में नई उर्जा का संचालन होता है, ग्रैंड पेरेंट्स हमारे परिवार की नींव होते हैं और इस तरह के कार्यक्रम उनके प्रति आभार प्रकट करने का एक सुंदर माध्यम हैं। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।