रायपुर, 6 मार्च 2025। रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में धारदार चाकू से आम लोगों को आतंकित करने वाले गुंडे बदमाश पारस साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पारस साहू को थाना खमतराई पुलिस की टीम ने 9 ब्लॉक के पास भनपुरी से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी पारस साहू पिता हरीराम साहू उम्र 25 वर्ष संत कबीर नगर भनपुरी खमतराई रायपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध रूप से रखा 01 नग लोहे का चाकू जप्त कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 253/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है। रायपुर पुलिस ने गुंडे बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है¹।