CG में वंदे भारत ट्रेन बंद, महंगी टिकट के चलते लोगों को पसंद नहीं आई इसकी सुविधा, इसके बदले चलेगी तेजस ट्रेन

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से नागपुर चल रही ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गई है। आपको बता दें कि महंगी टिकट होने के कारण इसमें यात्री नहीं जा रहे थे। और इसके साथ ही ये समय भी काफी ले रही थी। आम आदमी के लिए इसमें ट्रेवल कर पाना संभव नहीं था। जिसके चलते इसे बंद कर दिया गया है। जब तक सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक नहीं मिल जाती तब तक वंदे भारत ट्रेन शुरू नहीं होगी।

वंदे भारत की जगह चलेगी तेजस ट्रेन

बता दें कि रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन को यात्री कम मिलने के कारण बंद कर दिया है। इसकी जगह अब तेजस ट्रेन चलाई जाएगी। जिसकी कीमत वंदे भारत ट्रेन से कम होगी। वंदे भारत में ज्यादा से ज्यादा 65 प्रतिशत सीटें ही भर पा रही थी। सभी लोग दूसरी ट्रेनों को प्राथमिकता दे रहे थे। जिसकी वजह से ट्रेन को बंद कर तेजस ट्रेन शुरू कर दी गई है। तेजस भी शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिया है।

तेजस को 110 की स्पीड से चलने की मिली अनुमति

तेजस रेक में 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच, 7 चेयर कार के कोच एवं दो पावर कार सहित 11 कोच हैं। तेजस एक्सप्रेस रविवार और सोमवार को बिलासपुर से नागपुर चलेगी। रेलवे सूत्रों की माने तो तेजस को 110 की स्पीड से चलने की अनुमति दी गई है। क्योंकि तेजस का रैक 130 की स्पीड के लायक नहीं है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]