Electricity Price Hike : जालंधर चुनाव के खत्म होते ही पंजाब में महंगी हुई बिजली, 300 यूनिट से ज्यादा खपत पर चुकाने होंगे इतने रुपये….

Electricity Price Hike : चंडीगढ़ I गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली ने आम उपभोक्ताओं को झटका दिया है। सोमवार को पंजाब राज्य बिजली नियामक आयोग ने 2023-24 के लिए नए बिजली दरों की घोषणा कर दी है। आयोग का ऑर्डर तब आया जब जालंधर में लोकसभा के उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं। नए दर 16 मई से ही प्रभावी हो जाएंगे।

घरेलू दरों में 45 से 80 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। जबकि सबसे बड़ा झटका फिक्स चार्ज के रूप में उपभोक्ताओं को लगा है। घरेलू उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज 35 रुपये प्रति किलोवाट को 50 रुपये, 60 रुपये से बढ़ा कर 75 रुपये और 95 रुपये से बढ़ा कर 110 रुपये कर दिया है।

आयोग के इस फैसले से सरकार पर भी 900 करोड़ रुपये सालाना का बोझ पड़ेगा, क्योंकि ज्यादातर वर्गों जिनमें किसान, घरेलू और उद्योग सेक्टर को सब्सिडी पर बिजली मिलती है। नियामक आयोग ने 900 करोड़ की यह केलकुलेशन पिछले साल की बिजली साल की खपत के आधार पर की है। आयोग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2023 में चालू वित्त वर्ष की केलकुलेशन के आधार पर यह घट और बढ़ सकती है। 300 यूनिट प्रति माह फ्री बिजली की योजना जारी रहेगी। बिजली दरों के बढ़ने से पंजाब सरकार पर करीब 900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसके साथ ही सरकार पर बिजली सब्सिडी का बोझ 20,243 करोड़ रुपये हो जाएगा।

नई दरों के अनुसार, 2 किलोवाट से लेकर 50 किलोवाट तक के स्लैब में 45 से लेकर 80 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोत्तरी की गई है। 2 किलो वाट तक के कनेक्शन पर नई दरों के अनुसार 0 से 100 यूनिट बिजली खपत पर दर 4.19 रुपए होगी। जबकि पहले ये 3.49 रुपये थी। इस दर में 70 पैसे की वृद्धि की गई है। 101 से 300 यूनिट तक बिजली खपत पर अब उपभोक्ताओं को 6.64 रु के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। जबकि पहले या 5.84 रुपये था इसमें 80 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। जबकि 300 यूनिट से ज्यादा के दरों में 45 पैसे की वृद्धि की गई है। पहले यह 7.30 रुपये था।

2 से 7 किलो वाट तक के कनेक्शन 0 से 100 मिनट तक 4 .44 रुपए 101 से 300 यूनिट तक 6.64 रुपए और 300 यूनिट से अधिक बिजली खपत पर 7. 75 रु की दर से वसूले जाएंगे। जबकि पहले क्रमश: 3.74 रु, 5.84 रु और 7.30 रु था। 2 किलोवाट वाले कनेक्शन पर फिक्स चार्ज को 35 रुपये रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ा कर 50 रुपये, 2 से 7 किलोवाट तक के कनेक्शन पर 60 रुपये प्रति माह से 75 रुपये प्रति माह कर दिया गया। जबकि 7 से 50 किलोवाट तक के कनेक्शन पर 95 रुपये से 110 रुपये प्रति माह कर दिया गया।

बता दें कि दरबार साहिब (Golden Temple) और दुर्गियाना मंदिर को मिलने वाली बिजली दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। दरबार साहिब और दुर्गियाना मंदिर को 2000 यूनिट बिजली फ्री मिलती रहेगी। लेकिन 2000 यूनिट के बाद की दरों में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पहले एक यूनिट के 6.11 रुपये वसूले जाते थे, जिसे अब बढ़ाकर 6.41 रुपये किया गया है।

बिजली की नई दरों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “बिजली दरों में वृद्धि का खर्चा सरकार वहन करेगी, आम लोगों पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा।”