नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल को विराट कोहली ने बड़ी पारी खेलने की तकनीक सिखाई. जायसवाल ने फिर उन्हें अपनी बल्लेबाजी का फैन बना दिया, मगर आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में दोनों के बीच एक अलग ही मुकाबला देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच करो या मरो मुकाबले में एक शुरुआत यशस्वी जायसवाल ने की थी और उसे खत्म विराट कोहली ने किया. कोहली ने तो पूरी तरह से ही फिनिश कर दिया.
दरअसल इस बड़े मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने 50 रन की साझेदारी की. बैंगलोर को पहला झटका कोहली के रूप में ही लगा. आसिफ ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली का शिकार किया. उन्होंने कोहली को क्रीज पर टिककर आतिशी पारी खेलने का मौका नहीं दिया. आसिफ की गेंद पर कोहली का कैच लपका यशस्वी जायसवाल ने, उन्होंने कोहली का आसान कैच लपकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.
आसिफ और जायसवाल ने की शुरुआत
आसिफ और जायसवाल ने मिलकर बैंगलोर को झटके देने की शुरुआत की, जिसके बाद पूरी टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना पाई. यहां पारी भले ही खत्म हुई थी, मगर जो कहानी आसिफ और जायसवाल ने मिलकर शुरू की थी, उसका खत्म होना अभी बाकी था. राजस्थान की टीम 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और मोहम्मद सिराज ने राजस्थान को दूसरी ही गेंद पर पहला झटका दे दिया. यशस्वी जायसवाल अपना खाता तक नहीं खेल पाए थे और सिराज का शिकार हो गए. यशस्वी का कैच लपका विराट कोहली ने, मिड ऑफ पर जायसवाल ने सीधा कोहली के हाथों में अपना कैच थमा दिया.
मैच के साथ कहानी खत्म
कोहली ने सिराज की गेंद पर जायसवाल को खाता तक नहीं खोलने दिया. हिसाब बराबर करने की कहानी यही खत्म नहीं हुई थी. कहानी कोहली ने ही खत्म की, मगर आसिफ का कैच लपककर. संदीप शर्मा ने 10.3 ओवर में आसिफ को कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया. इस विकेट के गिरते ही राजस्थान की पूरी पारी भी 59 रन पर सिमट गई. कोहली ने आसिफ का कैच लपककर राजस्थान की कहानी को ही खत्म कर दिया.
फिसली राजस्थान रॉयल्स
इस मुकाबले का पहला विकेट आसिफ ने कोहली को यशस्वी के हाथों कैच आउट करवा लिया और मैच का आखिरी विकेट आसिफ रहे, जिनका कैच कोहली ने लपका. इस हार के साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी झटका लगा है. इतनी ही नहीं इस हार से राजस्थान पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर फिसल गई. जबकि बैंगलोर एक पायदान की छलांग के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है.
[metaslider id="347522"]