दिनांक 09.05.2023 को प्रार्थी परदेषी राम महार निवासी आदर्ष नगर कैम्प 01 छावनी ने थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 01.05.2023 अपने घर में ताला बंद कर शादी में शामिल होने गांव चला गया था, दिनांक 09.05.2023 को वापस आकर देखा तो उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टुटा हुआ था। अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 202/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 10.05.2023 को प्रार्थी संतोष कुमार भण्डारे निवासी गोकुल धाम कुरूद जामुल ने थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके माता-पिता शादी समारोह में शामिल होने सोलापुर महाराष्ट्र गये हुए है जो कि आदर्ष नगर कैम्प 01 में रहते है। घर की चाबी इसके पास छोड़कर गये थे जहाँ पर इसका लड़का निषांत भण्डारे बीच-बीच में जाकर देखरेख करता था, दिनांक 09.05.2023 को परीक्षा की तैयारी के लिये घर आ गया था वापस दिनांक 10.05.2023 को प्रातः जाकर देखा तो घर के मुख्य दरवाजे एवं घर के अंदर के दरवाजों के ताले टुटे हुए थे एवं आलमारी का लॉकर टुटा हुआ था, जिसमें रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 196/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिले मेें लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुयें श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.़से.) के द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देषित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, (छावनी) अभिषेक बंछोर (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व मंे एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट व थाना छावनी की टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विषेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं आसपास के मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरो का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया, अवलोकन में 01 संदेही का फूटेज प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर विषेष सूत्रों के माध्यम से पतासाजी के प्रयास किये गये जिसके परिणाम स्वरूप फूटेज में दिखने वाले संदेही की पहचान रजत कुमार मांझी उर्फ पिल्ली के रूप में सुनिष्चित हुई। जिससे टीम द्वारा संदेही रजत कुमार मांझी घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी जितेन्द्र तिवारी निवासी आदर्ष नगर कैम्प 01 के साथ मिलकर करीब सप्ताह भर पूर्व आदर्ष नगर के एक सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना, जिसे आपस में बांटकर रखना, नगदी रकम खर्च हो जाना बताया।
विस्तृत पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी मोहम्मद नौसाद निवासी कैम्प 01 के साथ मिलकर दिनांक 09-10.05.2023 की दरमियानी रात को आदर्ष नगर कैम्प 01 के एक सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना, जिसमें से कुछ कागजात एवं आर्टिफिषियल जेवर को वहीं सुलभ के पास जला देना, चांदी के पायजेब, सोने की अंगूठी को अपने पास रखे होना, चांदी के कुछ जेवरात व सोने के मंगलसूत्र को नौसाद के पास होना, सोने के कंगन को नकली समझ कर एक पर्स में रखकर साक्षरता चौक के पास नाली में फेंक देना बताया, जिससे आरोपी मोहम्मद नौसाद को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया।
एक अन्य आरोपी जितेन्द्र तिवारी की पतासाजी की गयी, जो कि घटना के बाद से अपने गृह ग्राम प्रयागराज चले जाना पता चला। जिसकी पतातलाष की जा रही है। आरोपियों के निषानदेही पर चोरी गयी मषरूका सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, राजेष पाण्डेय, प्र.आरक्षक चन्द्रषेखर बंजीर, सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक नितिन सिंह, रिन्कू सोनी, भावेष पटेल, अरविन्द मिश्रा, अमित दुबे, संतोष गुप्ता एवं थाना छावनी से उनि रमेन्द्र यादव व सउनि अषोक यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी:-
- रजत कुमार मांझी उर्फ पिल्ली पिता रामसनेही मांझी उम्र 26 साल निवासी कैम्प 01 छावनी दुर्ग।
- मोहम्मद नौसाद पिता मोहम्मद कलाम उम्र 33 साल निवासी दादू पान ठेला के सामने जलेबी चौक कैम्प 01 छावनी दुर्ग।
फरार आरोपी - जितेन्द्र तिवारी निवासी आदर्ष नगर कैम्प 01 छावनी दुर्ग।
[metaslider id="347522"]