महिला सशक्तिकरण पर आधारित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “वैदेही” 9 जून को होगी रिलीज़, प्रमोशन में जुटी पूरी टीम..

रायपुर,14 मई । सिद्धेश्वरम मूवीज एंड इंटरटेनमेंट, सतीश प्रोडक्शन्स व 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन के बैनरतले निर्मित छतीसगढ़ी फ़िल्म मनीष मानिकपुरी प्रेजेंट्स “वैदेही” पर्दे पर आगामी 9 जून को छत्तीसगढ़ के मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां व प्रमोशन के कार्यों में तेजी आ गई है। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार नायक के रूप में एवरग्रीन विशाल, नायिका श्रद्धा पाणिग्राही एवं काजल सोनबेर, बेहतरीन किरदारों में रवि साहु, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, नीरज उइके, सागर पंडा, अंजली सिंह, दिव्या नागदेव, अनुसुइया मानिकपुरी, काजल कौशिक, संपदा मानिकपुरी, विक्रम राज अपना जलवा दिखाएंगे।

वैदेही के लेखक व डायरेक्टर गंगा सागर पंडा ने बताया कि हमने इस फ़िल्म के माध्यम से महिलाओं की अपनी बात रखी है और यह बताने की कोशिश की है कि एक नारी को किस प्रकार से अपनी खुशियों को न्योछवार करते हुए बाकी सभी लोगों को संतुष्ट किया जाता है।

उन्होंने आगे बताया कि इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर सीके पटेल, को -प्रोड्यूसर-सतीश जादवानी, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर स्वाति मानिकपुरी व प्रेसेंटर मनीष मानिकपुरी, डीओपी व प्रोजेक्ट डिजाइनर सिद्धार्थ सिंह, म्यूजिक परवेज खान, तोशांत कुमार, मोनिका वर्मा एडिटर रितेश दास, म्यूजिक एंड बैकराउंड स्कोर सोम दत्त पंडा, गीत नवल दास मानिकपुरी एवं संजय मैथली, सिंगर अनुराग शर्मा, मोनिका वर्मा, तोषन्त कुमार, ओमेश प्रोजेक्ट्स, श्रद्धा मंडल व म्यूजिक राइट्स SRK म्यूजिक CG का होगा। फिलहाल इस फ़िल्म के दो गाने srkmusiccg के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किये जा चुके है जिनको जनता का भरपूर प्यार मिला है वहीं तीसरा गाना “दिल हा बोले पों पों पों” 14 मई यानी आज रिलीज़ किया गया है।

बता दें कि लंबे समय से छत्तीसगढ़ी फिल्में कुछ खास कलेक्शन नही कर पा रही थीं पर 5 मई को रिलीज़ हुई सतीश जैन की फ़िल्म ले शुरू होगे मया के कहानी के अच्छे कलेक्शन नें मेकर्स को थोड़ा संतुष्ट किया है। इसी के साथ ही फ़िल्म वैदेही से भी फ़िल्म इंडस्ट्री और दर्शकों को उम्मीद है वहीं इस उम्मीद पर फ़िल्म कितना खरा उतरता है यह तो 9 जून के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल टीम वैदेही प्रमोशन पर पूरी तरह से भिड़ चुकी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]