रायपुर, 14 मई । प्रार्थी गणेश अनंत ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कबीर नगर रायपुर में रहता है तथा प्रार्थी का गमरिया जशपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों का शोरूम है। दिनांक 10.05.2023 को शाम 07.40 बजे प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ अपने 08 नग वाहनों की बैटरी को लेकर जशपुर से रायपुर आने के लिये नवीन ट्रेवेल्स के बस क्रमांक सी जी 04 ई ए 0594 में सवार होकर निकला था। प्रार्थी 08 नग बैटरी को अपने सीट के नीचे रखा हुआ था कि दिनांक 11.05.2023 को सुबह करीबन 07.30 बजे बस नया बस स्टैंड भांठागांव पहुंचा तब प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ अपने 08 नग बैटरी को बस से उतारने ही वाला था की तभी बस का कंडक्टर गप्पू एवं चालक मोहम्मद जसीम व गणेश यादव अपनी बस में प्रार्थी को रोककर प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए प्रार्थी के 08 नग बैटरी को लूट लिये प्रार्थी के मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 225/23 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित उसकी पत्नी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी गप्पू, मोह. जसीम एवं गणेश यादव की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी गणेश यादव एवं मोह. जसीम को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से लूट की 08 नग बैटरी जुमला कीमती 70,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में आरोपी गप्पू सिंह फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. मोहम्मद जसीम पिता मोहम्मद जैनूल उम्र 24 साल निवासी ग्राम तुरी लोदाम महुआ टोली थाना जशपुर जिला जशपुर।
02. गणेश यादव पिता लीलाधर यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम मधुवन टोली थाना जशपुर जिला जशपुर।
[metaslider id="347522"]