बलौदाबाजार,14 मई । CG BREAKING : जिले के अम्बेडकर चौक मे एक चलती बोलेरो मे अचानक आग लग गयी, धुंआ निकलते देख ड्राइवर ने भाग कर अपनी जान बचाई, वहीं जिला मुख्यालय से काफी दूर सारे ब्रिगेड होने के कारण आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका, जब तक फायरब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक बोलेरो वाहन पूरी तरह जल कर राख चुकी थी, फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है, पर मेन रोड की घटना होने से लोग दहशत में आ गये थे।
ड्राइवर ने बताया कि वह गाड़ी का कांच लगवाने जा रहा था इसी बीच गाड़ी से धुंआ निकलते दिखाई दिया, जिससे वह गाड़ी खडा़ कर दूर भागा और अपनी जान बचाई है। आग लगने का कारण भीषण गर्मी और शार्ट सर्किट हो सकता है। बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में पहले भी आगजनी की घटना हो चुकी है, पर जिला मुख्यालय में फायर स्टेशन नहीं है। वह 12 किमी दूर है, इसलिए आग पर त्वरित काबू पाने मे दिक्कत होती है। लोगों की मांग है कि जिला मुख्यालय में ही फायर स्टेशन दिया गया है।फिलहाल मेन रोड की घटना से लोग काफी दहशत में रहे, वहीं अचानक आग लगने से ड्राइवर भी सहम गया था। लोगों की मांग है कि जिला मुख्यालय में फायर ब्रिगेड के लिए जगह दी जाये ताकि आगजनी की घटना मे लोगों को त्वरित सहायता मिल सके।
[metaslider id="347522"]