Vedant Samachar

CG NEWS:मुर्गी के चक्कर में तेंदुआ गिरा कुएं में, बैगा परिवार ने वन विभाग को दी जानकारी

Vedant Samachar
1 Min Read

गरियाबंद,08 मई 2025(वेदांत समाचार) : जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम पंडरीपानी डिही में बीती रात एक तेंदुआ खुले कुएं में गिर गया। यह तेंदुआ गांव के एक बैगा परिवार के घर मुर्गियों का शिकार करने आया था। मुर्गी का शिकार करने के बाद जब वह वापस लौट रहा था, तब अंधेरे के कारण वह खुले कुएं में गिर गया। यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। तेंदुआ फिलहाल कुएं की एक संकरी दीवार पर कोने से चिपककर बैठा हुआ है। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि वह डरा-सहमा हुआ है और वहां से बाहर निकलने की कोशिश नहीं कर पा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि वे कुएं के पास ज्यादा भीड़ नहीं लगने दे रहे हैं, ताकि तेंदुआ और अधिक तनाव में न आए। गर्मियों में जंगलों के जलस्रोत सूख जाते हैं और शिकार की उपलब्धता भी घट जाती है। इससे तेंदुए जैसे शिकारी जानवर भोजन और पानी की तलाश में गांवों की ओर आने लगे हैं।

Share This Article