महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोडने हेतु नवविवाहिता वधू सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा 12 मई 2023 । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्देशन में महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति प्रेरित करने हेतु स्वीप कार्ययोजना के तहत बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों में नवविवाहिता वधु का सम्मान किया गया तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई। जिले के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 33 अकलतरा, 34 जांजगीर-चांपा और 38 पामगढ़ सभी मतदान केन्द्रों के संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर नवविवाहिता वधू सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मतदान केन्द्रों में विगत 03 वर्षाे में विवाहोपरांत आने वाली नवविवाहिता वधुओं का बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा मतदान केन्द्र स्तर पर श्रीफल, चंदन एवं रोली का टिका लगाकर सम्मान किया गया। इस दौरान उपस्थित नवविवाहिता वधुओं के समक्ष वोटर हेल्पलाईन एप्प के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया को प्रदर्शित करते हुए उन्हे मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में लिंगानुपात के अंतर को कम कराना, 18$ प्रत्येक महिला का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना, महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि कराना तथा महिलाओं को भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान हेतु प्रेरित करना है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]