Inter District Tournament Semi Final : पहली पारी में दुर्ग ने बनाई 104 रन की बढ़त…

रायपुर ,12 मई  छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट-2023 25 अप्रैल से शुरू हुआ है। अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 11 से 13 मई- तक कल्याण कॉलेज क्रिकेट ग्राउण्ड भिलाई, छत्तीसगढ़ में दुर्ग विरूद्ध सरगुजा की टीम के मध्य खेला जा रहा है। सरगुजा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सरगुजा की टीम ने पहली पारी में 163 रन 10 विकेट 47.5 ओवर में बनाए। सरगुजा की टीम से बल्लेबाजी करते हुए हर्श दुबे ने  78 बॉल 54 रन बनाए जिसमे 7 चौका और 1 छक्का शामिल है। आराध्य गुप्ता 93 बॉल में नाबाद 47 रन बनाए जिसमे 7 चौका और 1 छक्का शामिल है। वहीं  सौम्य कैशरी ने 16 बॉल में 17 रन बनाए जिसमे 12 चौका और 1 छक्का शामिल है ।

वहीं दुर्ग की टीम की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए क्षितिज तिवारी ने 11.0 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके। राजा साहिल ने 16.0 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए और जितेश चौहान ने 9.5 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया।दुर्ग की टीम ने दूसरी पारी में 42.0 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रन बनाए। दुर्ग की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-नाम-राजा साहिल (नॉट ऑउट खेल रहे) 48 रन, 92 बॉल, 7 चौका, 0 छक्का, नाम-मोहित 22 रन, 36 बॉल, 3 चौका, 0 छक्का, नाम-निखिल शर्मा 0 रन, 9 बॉल, 0 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।

सरगुजा की टीम की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए आराध्य गुप्ता ने 13.0 ओवर में 35 रन देते हुए 2 विकेट लिए। अखिलेश शर्मा ने 11.0 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया। अर्श अनेय में 11.0 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। दुर्ग की टीम ने पहली पारी में 104 रन की बढ़त हासिल की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]