Corona Update : भारत में कोरोना की कम हुई रफ्तार, 24 घंटे में मिले 1580 नए केस, सक्रिय मामले 18 हजार के पार

नई दिल्ली ,12 मई । देश में अप्रैल महीने में कोरोना ने सभी को डरा दिया था। लेकिन अब राहत की खबर ये है पिछले एक हफ्ते से भारत में कोरोना के मामलो में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 1,580 नए मामले सामने आए। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 19 हजार से घटकर 18 हजार रह गई हैं।

महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,44,28,417 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि शुक्रवार को 12 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,753 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 19,613 से घटकर 18,009 रह गई है।

अगर हम बीते हफ्ते के सक्रिय मामलों पर एक नजर डालें, तो इससे पता लगता है स्वास्थ्य विभाग सतर्कता से काम कर रहा है। जहां एक ओर केस बढ़ने की खबरें आने से लोगों में डर पैदा होने लगा था। वहीं, स्वास्थ्य विभाग महामारी पर काबू करने में लग गया था। लोगों और स्वास्थ्य महकमे की जागरूकता ही है कि कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या में कमी लगातार कमी आ रही है।

एक नजर पिछले हफ्ते आई सक्रिय मामलों में गिरावट पर-

सोमवार 47,246

मंगलवार 44,175

बुधवार 40,177

गुरुवार 36,244

शुक्रवार 33,232

शनिवार 30,041

रविवार 27,212

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]