राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण


बालोद, 11 मई 2023 । प्रत्येक घर में पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय टीम के द्वारा बुधवार 10 मई को जिले के विभिन्न ग्रामों में पहंुचकर जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के प्रभारी अधिकारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता राजेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर योजना के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत की पड़ताल की।


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता आर. के. धनंजय ने बताया कि 10 मई को सुबह राज्य स्तरीय टीम गुंदरदेही विकासखण्ड के ग्राम परसदा (डंगनिया) एवं बालोद विकासखण्ड के ग्राम परसोदा पहुंचकर कार्यों का मुआयना किया। इस दौरान अधिकारियों ने इन ग्रामों में टंकी निर्माण, पाइप लाइन विस्तार एवं गहराई, पाइप की गुणवत्ता सीमेंट एवं सरिया का गुणवत्ता, स्टैंड पोस्ट की तकनीकी माप के साथ-साथ आईएसए एवं टीपीआई के कार्यों का जायजा लिया। मुख्य अभियंता राजेश गुप्ता द्वारा निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों की मौके पर जांच कराया गया।

उन्होंने ग्रामीणों को घरों में सोख्ता गड्ढा एवं कीचन गार्डन निर्माण के अलावा जन जागरूकता अभियान चलाकर जल संरक्षण के उपायों की जानकारी देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इस दौरान सहायक अभियंता सागर वर्मा, के के लिम्जे, नितीन ठाकुर, एस.आर. ठाकुर, उप अभियंता चंद्रहास चंद्रवंशी, अनुज भुवार्य, योगेश्वरी जोशी, प्रियंका ठाकुर, तृप्ति ठाकुर ,जिला समन्वयक मिथलेश कुमार, योगेंद्र अंधारे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।