Amritsar Blast : अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के पास ब्लास्ट मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, 5 लोग गिरफ्तार

Amritsar Blast: अमृतसर ब्लास्ट मामले में  पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पंजाब पुलिस ने ब्लास्ट मामले में साजिश रचने वाले 5 लोगो को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक ये जानबूझ कर पंजाब में अशांति फैलाने की साज़िश थी. इसमें स्थानीय लोग लोग ही शामिल थे. 

जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट में पटाखे वाले एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया था. फिलहाल इस पांचो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

दरअसल अमृतसर में 5 दिनों में एक के बाद तीन लो-इंटेंसिटी धमाके हुए, जिसके बाद लोग दहशत में आ गए. हालांकि पुलिस ने समय रहते इस केस को सुलझा लिया और साजिश रचने वाले पञ्च लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बम बनाने वाले नौसिखिए थे और स्वर्ण मंदिर के आस-पास धमाके करके उनका मकसद पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]