KORBA : सोलर पंप और हैण्डपंप बंद, क्रेडा विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सुस्त

कोरबा -करतला, 11 मई। करतला जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम मकुंदपुर के बंधाईपारा में पानी का संकट ग्रामीणों के समक्ष उत्पन्न हुआ है। यहां कहने को तो क्रेडा विभाग द्वारा सोलर पंप लगाया गया है और सिनटैक्स की टंकी भी लगाई गई है, लेकिन महीनों से सोलर पंप बंद होने के कारण पानी का अता-पता नहीं है । हैण्डपंप भी लगा है, लेकिन यह भी बंद पड़ा है ।

क्रेडा विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सुधार हेतु ध्यान नहीं दिए जाने के कारण दोनों जलस्रोतों का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है । इस भीषण गर्मी में पेयजल सहित निस्तार के लिए पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं । ग्रामीणों की मांग है कि उनकी समस्या का समाधान के लिए अधिकारी गंभीरता दिखाएं।