कवर्धा,09 मई । वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान जिला पंचायत परिसर में बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल और श्रवण यंत्र वितरण किया। मोटराईज्ड ट्राईसिकल मिलने से हितग्राहियों ने वन मंत्री अकबर और सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि निःशक्त होने के कारण अब उन्हें आने-जाने में सहुलियत होगी।
मंत्री अकबर ने वार्ड नं. 10 नगर पंचायत पाण्डतराई के दिव्यांग राकेश कुमार मल्लाह को बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल और वार्ड न. 14 सहसपुर लोहारा के अघनू पटेल को श्रवण यंत्र वितरण किया। इस अवसर पर नीलकंठ चंद्रंवशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवा साहू, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी, श्रीमती गंगोत्री गणेश योगी, अगमदास अनंत, पार्षद सुनील साहू, एल्डरमेन दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक, कृष्णा नामदेव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पाण्डा ने बताया कि मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने के बाद राकेश कुमार मल्लाह की समस्याएं दूर हो जाएगी। बस बैटरी चार्ज करना पडे़गा, फिर बटन दबाते ही 40 से 50 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकतें है। हितग्राही राकेश ने बताया कि अब वह शहर से गांव तक की दूरी तय कर सकते है। उन्होंने शासन द्वारा दिव्यांगों को निःशुल्क में प्रदान किये जा रहे मोटराइज्ड ट्रायसिकल की सराहना करते हुए कहा कि शासन ने दिव्यांगों की जिंदगी के कठिन सफर को बहुत आसान बना दिया है।
[metaslider id="347522"]