IPS Dipka : समर कैंप में आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी के तहत बच्चे बनाना सीख रहे विभिन्न प्रकार के कलात्मक वस्तुएं

रंग बिरंगे फूल बनाकर प्रसन्नचित्त हो रहे समरकैंप के विद्यार्थी

कोरबा, 09 मई । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी में विभिन्न प्रकार की शिक्षाएं प्रदान की जा रही है , जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं और नए-नए शिल्प कौशल सीख रहे हैं। क्राफ्ट अर्थात ऐसी कला, जो उनकी पारंपरिक संस्कृति को दर्शाती है। किसी विशेष क्षेत्र से संबंधित कला और शिल्प। कला जिसे हम विभिन्न स्थानों पर देख सकते हैं। आधुनिक कला जो पारंपरिक दृष्टिकोण से प्रभावित होती है।

कला जीवन को प्रभावित करने वाला शब्द है चाहे वह शिल्पकला हो वादन कला हो या गायन कला सदैव हमारे जीवन में कला का बहुत महत्व रहा है ।इसलिए *आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी के माध्यम से इंडस पब्लिक स्कूल दीपिका में जो कि विभिन्न प्रकार की शिक्षाओं को बच्चों को सिखा कर उन्हें आने वाले समय में आधुनिकता के साथ-साथ हमारी परंपरागत संस्कृति सभ्यता के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहा है, इस वर्ष समर कैंप में आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी के माध्यम से प्रतिभागी ने बहुत सारी कलाओं को सीखा, चाहे कागज को काटना, कागज से फूल बनाना हो बोतल से गुड़िया बनाने हो, भांति भांति के फूल बनाना, फोटो फ्रेमिंग, फोटो को व्यवस्थित रूप देना , कागज के बॉक्स बनानाकर उन्हें कलर करना, उनमें भांति भांति रंगों के कागज के फूल तितलियां बनाना, छोटे-छोटे पुष्प इत्यादि बनाना ।


इस वर्ष इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के समर कैंप में आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी के तहत विद्यार्थी बहुत सारी एक्टिविटीज सीख रहे हैं ।इन एक्टिविटीज में थ्रेड पेंटिंग, वेजेस बनाना ,एयर बर्ड्स ,फ्लावर विद कलर ,हैंगिंग विद बैंगल्स ,वर्ली पेंटिंग ,थंब पेंटिंग, कैनवस पेंटिंग इत्यादि प्रमुख हैं। समर कैंप के माध्यम से आर्ट एंड क्राफ्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है।


इन सभी के अलावा समर कैंप के प्रतिभागियों को बहुत सारी एक्टिविटीज जैसे पेपर कटिंग, पेंसिल शेविंग, बोतल डॉल, पेंसिल होल्डर, आर्ट पेंटिंग, ग्लास पेंटिंग, रोज मेकिंग, थंब पेंटिंग, कॉलेज पेपर फेस, थर्ड पेपर, पॉजिटिव, नेगेटिव राइटर, फोटो फ्रेम,, कैनवास पेंटिग, मधुबनी पेंटिंग, विथ इस्टोन लीफ पेंटिंग, पेपर फिस, फैब्रिक पेंटिंग, पाज़िटिव डिजाइन, निगेटिव डिजाइन, अल्पना डिजाइन, फोटो फ्रेम, रोज़ मेकिंग, इत्यादि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।दिखाए जा रहे हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी में एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती अंशुल रानी सहित पूजा चौधरी एवं अनु मैम एवं रितिका शुक्ला का विद्यार्थियों को निरंतर सहयोग मिल रहा है।


इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी में दक्षता प्राप्त करने हेतु उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि आर्ट एक्टिविटीज जहां बच्चों में एकाग्रता बढ़ाती है वही उनके मानसिक विकास में भी बहुत योगदान करते हैं आर्ट एक्टिविटी से बच्चों में सोचने की क्षमता का विकास होता है तथा कलर कॉन्बिनेशन के बारे में भी बच्चे सीखते हैं किसी चीज को देखकर फिर उसके बारे में सोच कर उसको कला के रूप में मूर्त रूप करना उनमें क्रिएटिविटी और सृजनात्मकता को जन्म देता है ।किसी भी कार्य को व्यवस्थित रूप तभी हम दे सकते हैं ,जब हमें उसके प्रति लगन ,विश्वास ,श्रद्धा और योग्यता होगी। उन्होंने शिक्षिकाओं का भी उत्साहवर्धन किया जिन्होंने बच्चों को विविध प्रकार की आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी सिखाने में लगातार सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि हम बच्चों के हित में सदैव कार्य करते रहेंगे।