कवर्धा ,08 मई। शहर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में 8 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस पर यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी, रिबन क्लब, एन सी सी, एन एस एस एवं रेड क्रॉस समिति जिला अस्पताल कवर्धा के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की।
प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने अपने उद्बोधन में समस्त सदस्यों को विश्व रेडक्रॉस दिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि महाविद्यालय का यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी सक्रिय रुप से कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में रक्तदान एवं आपातकालीन परिस्थिति निस्वार्थ भाव से सेवा का कार्य रही है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक दीपक कुमार देवांगन, मुकेश कुमार कामले, नरेंद्र कुमार कुलमित्र ने भी अपने उदबोधन में प्राथमिक चिकित्सा एवं डिजास्टर मैनेजमेंट में रेड क्रॉस की महत्ता बताई।
जिला रेड क्रॉस समन्वयक बालाराम साहू ने इस वर्ष रेड क्रॉस दिवस का थीम स्वास्थ्य में रेड क्रॉस की भूमिका विषय पर अपने व्याख्यान दिए। जिला रक्तदान समिति के अध्यक्ष हरि साहू ने रक्तदान जीवनदान पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन यूथ रेड क्रॉस की संयोजक कविता कन्नौजे ने किय। उन्होंने रेड क्रॉस का इतिहास, उद्देश्य, स्लोगन पर प्रकाश डालते हुए बताया की विश्व रेड क्रॉस दिवस, रेड क्रॉस के फादर सर हेनरी डुएनेंट के जन्मदिन के पर प्रतिवर्ष 8 मई मनाया जाता है । कार्यक्रम के पश्चात प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण पर जागरूकता के लिए रैली को प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाई एवं रैली निकाली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक भानुप्रताप सिंह, डॉ राकेश चंदेल, डॉ सीमा मंडावी, डॉ सुनीता जाखड़, जय कुमार मेहरा, स्टाफ ओ एन कुर्रे, हनुमान बंजारे सहित अधिकारी कर्मचारीगण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]