सुराजी अभियान : जनवरी माह में 6 हजार स्थाई प्रमाण-पत्र जारी

कांकेर ,08 मई। कलेक्टर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में सुराजी अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत् सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरणों तथा अविवादित नामांतरण व बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण, पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड तथा अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों व युवक-युवतियों का जाति प्रमाण-पत्र तैयार किये जा रहे हैं। इस अभियान के तहत् जिले में माह जनवरी 2023 से अब तक लगभग 06 हजार स्थाई जाति प्रमाण-पत्र जारी किये जा चुके हैं। 

अपर कलेक्टर अंतागढ़ बी.एस. उईके व एसडीएम विश्वास कुमार के मार्गदर्शन में अंतागढ़ विकासखंड के सुदूर संवेदनशील क्षेत्रों में शिविर लगाकर जाति प्रमाण-पत्र बनाया जा रहा है। जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए लगाये गये शिविर ग्राम ताड़ोकी में 20 आवेदन, कलगांव में 32, हिमोड़ा में 20, पोडग़ांव में 28, बड़ेतेवड़ा में 20, अमोड़ी में 20 और मंडागांव में 30 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निराकरण किया जा रहा है।