Bee Attack : मधुमक्खी के हमले से बचने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदे युवक की मौत…हाल ही में बना था पिता

Bee Attack : खंडवा जिला अस्पताल में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 4:00 बजे अस्पताल में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए एक युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया, जिससे उसकी जान चली गयी।

बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी को एक दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी, जिसमें उसकी पत्नी ने एक शिशु को जन्म दिया था और युवक देर रात उन्ही की देखभाल करने पत्नी के पास रुका था। लेकिन अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से बचने में उसकी जान चली गयी। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन पूरे मामले में जांच कराने की बात कह रहा है।  

युवक सचिन पुत्र भगवान सिंह खंडवा के रामपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। एक दिन पूर्व ही उसकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया था और युवक वहां उनकी देखभाल के लिए ही मौजूद था। युवक के परिजन ने बताया कि देर रात मधुमक्खियों ने वार्ड में हमला कर दिया था, जिससे अफरा तफरी मच गयी। इसी के चलते सचिन ने भी घबराहट में अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी जान चली गयी।  

इधर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शरद हरणे ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि, मधुमक्खी के हमले की सूचना मिली, जिसके चलते एक युवक की दुःखद मृत्यु हो गयी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि जहां कहीं भी मधुमक्खी के छत्ते हैं उन्हें हटाया जाये और सफाई का ध्यान रखा जाये, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो। वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर ओ पी जुगतावत ने बताया कि फिलहाल मधुमक्खी के हमले जैसी कोई बात नहीं लग रही है, हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]