नई दिल्ली, ,08 मई । भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी करीब 500 करोड़ के बजट से बनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ की कहानी को दो भाग में दिखाया गया है। फिल्म की कहानी इसी नाम से आई कल्किकृष्ण मूर्ति के उपन्यास पर आधारित है, जिसे काफी संजीदगी से बड़े पर्दे पर दिखाया गया है।
ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम को मेन कैरेक्टर में लेते हुए बनी इस फिल्म ने आते ही कमाल कर दिया। सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, और अब यह ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।
वर्ल्डवाइड कितनी हुई पीएस 2 की कमाई
‘पीएस 2’ को पहले ही दिन अच्छी ओपनिंग मिली। हालांकि, वीकडेज के चलते मूवी के कलेक्शन में कमी भी देखी गई, लेकिन वीकेंड की कमाई ने फिर से कुछ उम्मीद बांधी। कुल मिलाकर उतार चढ़ाव के बीच डोमेस्टिक कलेक्शन के साथ ही ‘पीएस 2’ दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई बाकी फिल्मों के बीच अपनी बादशाहत कायम करने में कामयाब रही। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक कितने कमा लिए।
‘पीएस 2’ ने पार किया 280 करोड़ का आंकड़ा
बॉलीवुड मूवी रिव्यूज के अनुसार, चोल वंश की कहानी को दिखाती ‘पीएस 2’ ने 9 दिनों में दुनियाभर में 282 करोड़ का कारोबार किया है। जबकि, फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 159.5 करोड़ है। फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई तमिल नाडु में हुई है, जहां इसका 96.8 करोड़ हो गया है। वहीं, आंध्र प्रदेश में 13.15 करोड़, कर्नाटक में 17.15 करोड़, केरल में 13.25 करोड़ और हिंदी सहित देश की बाकी जगहों के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म पीएस 2 ने 19.15 करोड़ का कलेक्शन शामिल है।
‘पीएस 2’ का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पहला दिन- 64.14 करोड़
दूसरा दिन- 45.36 करोड़
तीसरा दिन- 65.05 करोड़
चौथा दिन- 39.55 करोड़
पांचवा दिन- 18.25 करोड़
छठा दिन- 14.25 करोड़
सातवां दिन- 10.8 करोड़
आठवां दिन- 9.8 करोड़
नौवां दिन- 14.8 करोड़
[metaslider id="347522"]