Coronavirus Update India: भारत के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ अब धीरे-धीरे नीचे आने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार 08 मई को जो आंकड़े जारी किए है उसके मुताबिक, देश के अंदर पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,839 नए मामले सामने आए है।
वहीं, बीते 24 घंटे में कोविड 19 से 3,861 लोग ठीक हुए है और अगर एक्टिव केस की बात करें तो 25,178 है। इससे पहले रविवार 07 मई को 2,380 नए मामले सामने आए थे। इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के मामलों में आज फिर से गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें, पिछले दिनों कोरोना के एकाएक बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया था। लेकिन, अब फिर से कोरोना के घटते मामलों ने बड़ी राहत दी है। सोमवार 08 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए है उसके मुताबिक, देश में 1839 नए मामले सामने आए है।
वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3861 हो गई है। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 25 हजार 178 हो गई है। बता दें कि कोरोना के दैनिक सकारात्मकता दर (2.49%) है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (2.17%) है।
[metaslider id="347522"]